स्त्री फिल्म के सुपरस्टार Abhishek Banerjee ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभिषेक बनर्जी ने स्त्री 2 में अपने अभिनय के दम पर जनता का दिल जीत लिया है। अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग को 2018 में आयी स्त्री फिल्म में भी काफी पसंद किया गया था। जिसमें उन्होंने जना का किरदार निभाया था। उन्हें दर्शकों से अपने अभिनय के लिए सराहना तो बहुत मिली, मगर उसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे ।
Abhishek Banerjee क्यों चले गए थे डिप्रेशन में ?
2018 में स्त्री फिल्म के रिलीज होने के बाद Abhishek Banerjee ने अपनी कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक मनोरंजक किरदार निभाने के बाद उन्हें केवल इसी तरह के ही किरदार मिल रहे थे. लोगों को लगने लगा था कि वह केवल इसी तरह के ही किरदार कर सकते हैं. उन्होंने बताया ‘जना के बाद, मुझे सारे बुद्धू टाइप किरदार ही मिल रहे थे. सब लोग चाहते थे कि मैं कोई रंगीला, चमकीला पहन के एक खास अंदाज में बात करूं. जना सिर्फ एक किरदार है और मैं इस किरदार के करीब भी हूं. लेकिन मैं रियल लाइफ में ऐसा नहीं हूं. फिर मैंने ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ की और सभी को लगा कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं.’
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में अब भी चल रहा है Stree 2 का तूफ़ान
Abhishek Bnarjee को पाताल लोक में मिला हथोड़ा त्यागी किरदार
Abhishek Banarjee ने बताया कि कोरोना के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे और वह खुद को किसी और किरदार में नहीं देख पा रहे थे. मगर फिर सुदीप शर्मा ने उन्हें पाताल लोक में हथोड़ा त्यागी का किरदार ऑफर किया और उस किरदार ने उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल दिया. उन्हें यह महसूस होने लगा कि वह कॉमेडी, रोमांस और उसके अलावा अन्य तरह के किरदारों को भी निभा सकते हैं. Abhishek Banerjee ने ही बताया कि कुछ लोग उनके काम की आलोचना भी करते हैं मगर वह इस बात से संतुष्ट हैं कि वह हर तरह के किरदार निभा सकते हैं.