Deepak Tijori बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से थे जिन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी। वह उस समय के बेहतरीन अभिनेताओं को अपने लुक्स कम पर टक्कर देते थे मगर समय के साथ वह अपने स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाए और फिर एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए। उनका जन्म 28 अगस्त 1961 को हुआ था। आइए आज हम उनके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं।
इस फिल्म से हुआ था Deepak Tijori का डेब्यू
दीपक तिजोरी ने साल 1988 में आई फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म ने बॉलीवुड में उनका नाम नहीं किया मगर 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ ने उनके अभिनय को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य किरदार निभाया था लेकिन दीपक तिजोरी की एक्टिंग को भी खूब पहचान मिली थी।
जब एक एक्ट्रेस के प्यार में पड़कर एक्टिंग Shammi Kapoor करना भूल गए थे
1993 में आई फिल्म ‘पहला नशा’ से Deepak Tijori को मुख्य किरदार करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन और पूजा भट्ट ने भी एक्टिंग की थी मगर यह फिल्म बॉलीवुड पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जिससे दीपक तिजोरी के मुख्य किरदार के रोल को काफी झटका लगा था।
जब अक्षय कुमार से छीन लिया था यह रोल
Deepak Tijori अपने अभिनय में काफी शानदार थे। साल 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में उन्हें आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। जिस रोल को उन्होंने इस फिल्म में निभाया था उसके लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था मगर अक्षय कुमार को उसे रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया और दीपक तिजोरी को वह रोल मिल गया। आज Deepak Tijori बॉलीवुड से दूर एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।